
CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in) पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि कि इस साल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में कुल 80.74 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि हाईस्कूल का 75.64 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं.
12वीं में इन छात्रों ने किया टॉप
बता दें कि बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में महक अग्रवाल ने 97.40 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप किया है. वहीं कोपल ने 97.00 फीसदी अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं. प्रीति 96.80 फीसदी अंक लाकर तीसरे नंबर पर रहीं. जबकि समीर कुमार 96.60 अंक हासिल कर चौथे नंबर पर रहे हैं।
10वीं में इन्होंने किया टॉप
बता देंं कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जशपुर की रहने वाली सिमरन शबबा ने 99.50 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया है. जबकि दूसरे स्थान पर गारियाबंद की होनिसा 98.83 फीसदी रहीं हैं. वहीं श्रेयांश कुमार यादव 98.33 फीसदी अंक हासिल कर तीसरे स्था पर रहें. जबकि राहुल 98.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहें.
परीक्षार्थी ऐसे करें रिजल्ट चेक
- छात्र छ्त्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम की घोषणा के बाद अपना रिजल्ट देखने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर जाएं।
- होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन के तहत, ‘परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
- ‘सीजीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024’ या ‘सीजीबीएसई हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
- अब, ‘मुख्य परीक्षा’ विकल्प पर क्लिक करें।
- रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें।
- अब, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
ये भी पढ़ें- Weather Update: तपती गर्मी से इन राज्यों को मिलेगी राहत, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप