गाड़ियों में तोड़फोड़ के मामले पर बोले केएल शर्मा… ‘ये हमारी अमेठी की संस्कृति कभी नहीं रही’

KL Sharma in Amethi

KL Sharma in Amethi

Share

KL Sharma in Amethi: अमेठी के गौरीगंज इलाके में कांग्रेस कार्यालय के बाहर गाड़ियों में की गई तोड़फोड़ के मामले में कांग्रेस के अमेठी से प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा का बयान आया है.  उन्होंने कहा कि यह कभी अमेठी की संस्कृति नहीं रही है. उन्होंने बिना नाम लिए तंज कसा कि यह हमारे भाइयों को भाइयों से लड़ा रहे हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. वहीं इस संबंध में एसपी अमेठी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी कैमरे के द्वारा आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

कांग्रेस कार्यालय के बाहर अज्ञात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ करने पर अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने कहा, ये हमारी अमेठी की संस्कृति कभी नहीं रही। यहा लोकतंत्र के बहुत चुनाव हुए। यह पहली बार देख रहे हैं। ये कौन लोग चुनाव लड़ने आ गए जो इस तरह की संस्कृति पैदा कर रहे हैं। इनके आपस में रिश्ते भी हैं विचारधारा में ये अलग-अलग हैं। ये हमारे भाइयों को भाइयों से लड़ा रहे हैं। लोग अपने काम पर वोट मांगे। हम इससे डरने वाले नहीं हैं। इससे उन्हीं का नुसकान होने वाला है। ये अमेठी की संस्कृति नहीं है।

अमेठी SP अनूप कुमार सिंह ने बताया, कल रात कांग्रेस के जिलाध्‍यक्ष ने फोन कर सूचना दी की कुछ लोगों ने उनके कार्यालय के सामने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। संज्ञान लेते हुए पुलिस को मौके पर भेजा गया। वहां फोर्स तैनात कर शांति व्यवस्था बनाई गई। इस संबंध में सद्दाम हुसैन द्वारा तहरीर दी गई कि उनके गाड़ी का शीशा तोड़ा गया और पत्थर फेंके गए जिससे उनको चोट भी आई है। सुसंगत धाराओं में गौरीगंज थाने में रात को ही अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। सीसीटीवी द्वारा लोगों की पहचान की जा रही है। विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: तीसरे चरण का मतदानः 11 राज्य, 93 लोकसभा सीट, 1300 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप