Delhi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम सोढी लापता, मोबाइल भी बंद

Taarak mehta ka ulta chashma
Taarak mehta ka ulta chashma: टीवी आने वाले फेमस सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कई सालो तक सोढी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह अचानक लापता हो गए हैं. उनकी तलाश जारी है. इस संबंध में पुलिस में एक रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. बताया गया कि वह दिल्ली से मुंबई जा रहे थे. लेकिन वो मुंबई नहीं पहुंचे. अब उनका फोन भी दो दिन से बंद आ रहा है.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह को कौन नहीं जानता. एक समय में यह सीरियल इतना पॉपुलर था कि इस भारत में काफी संख्या में लोग देखते थे. सोढी को लेकर एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है. वह दिल्ली से मुंबई जाने के लिए निकले थे लेकिन वो मुंबई नहीं पहुंचे हैं.
सोढी पिछले चार दिनों से लापता हैं. उनके परिवारीजन भी उनके लिए चिंचित हैं. उनके लापता होने के संबंध में परिजनों ने एक एफआईआर भी दर्ज करवाई है.
बताया गया कि वो दिल्ली अपने पिता का वर्ड-थे मनाने आए थे. इसके बाद 22 अप्रैल को वो मुंबई जाने के लिए निकले लेकिन वहां नहीं पहुंचे. वहीं वो घर भी नहीं लौटे हैं. उनके एक करीबी दोस्त की मानें तो उनकी तबीयत भी कुछ दिनों से सही नहीं थी. मुंबई में भी इस संबंध में रिपोर्ट फाइल करने की कोशिश की गई लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे हैं इसलिए रिपोर्ट फाइल नहीं हो पाई. दिल्ली से निकलने के समय उनका वीपी हाई था. ज्यादा कुछ खाया भी नहीं था. उनका फोन भी 24 अप्रैल से बंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: पुलिस ने पकड़ा शातिर ठग, अब तक कर चुका करोड़ों की ठगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप