Bihar: निश्चिंत रहें… 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरियां देगी सरकार- सम्राट चौधरी

PC of Samrat Chaudhary

PC of Samrat Chaudhary

Share

PC of Samrat Chaudhary: भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी पूरा होना. राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि 2014 का घोषणा पत्र या 2019 का घोषणा पत्र पूरा किया गया है। ये गरीब कल्याण, नारी शक्ति, युवा और किसान का संकल्प पत्र है।

उन्होंने कहा, विकसित भारत बनाने के लिए यह संकल्प पत्र जारी किया गया है। डबल इंजन सरकार ने बिहार जैसे प्रदेश में विकास करने का काम किया है।साढ़े 8 करोड़ बिहारियों को 5 लाख का इलाज और 5 किलो अनाज देने की गारंटी है। तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त किया है।

रोजगार के विषय पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोग समझते हैं सरकारी नौकरी देना ही रोजगार होता है। बिहार की जनता निश्चिंत रहे 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी सरकार देगी। बिहार बढ़ेगा. कुछ लोग ख्वाब दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। वह जमीन लूटने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लालू परिवार के लोग लालू राबड़ी देवी के शासनकाल में राजा की तरह रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी से पूछा, वह पांच विभागों के मंत्री रहे, कौन से विभाग में कितनी नौकरी दी. यह बताएं। एनडीए योजना बनाती है उस पर काम होता है। बिहार के लोगों को ठगना राजद परिवार का प्रथम धर्म है। वे सनातन का मजाक उड़ाते हैं. लालू प्रसाद यादव सावन में मटन बनाते हैं, तेजस्वी नवरात्र में मछली खाते हैं.

बिहार में जातीय सर्वे की पॉलिसी एनडीए सरकार ने बनाई थी।राजद की पॉलिसी सिर्फ धन उगाही को लेकर है। नरेंद्र मोदी की सरकार में भारतीय सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. मोदी की सरकार मंडल के साथ भी है और कमंडल के साथ भी. आह्वान किया कि बीजेपी का साथ लोग दें, भाजपा आरक्षण देने वाली सरकार है। पिछड़ों अति पिछड़ों आदिवासी समाज का जब तक पूर्ण विकास नहीं होगा तब तक आरक्षण मिलेगा।

उन्होंने कहा, लालू परिवार में सिर्फ लालू परिवार के सदस्यों को ही राजनीति में टिकट मिलने का आरक्षण होता है। अपने परिवार में ही लालू प्रसाद यादव न्याय नहीं कर रहे हैं. दो बेटा, दो बेटियों को राजनीति में लाए, पांच बेटियों को क्यों नहीं लाए। नारी शक्ति के लिए यह सम्मान नहीं है न्याय नहीं है। लालू प्रसाद यादव एक पंजीकृत अपराधी हैं। चुनाव में जाकर क्या करेंगे। अपराधी अपराध करना छोड़ दें नहीं तो बिहार छोड़ना पड़ेगा।

संविधान को खत्म करने के लालू प्रसाद यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा, लालू प्रसाद यादव 10 साल से लोकसभा कभी गए हैं क्या? मोदी सरकार भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चल रही है। राबड़ी देवी द्वारा विशेष राज्य के दर्ज की मांग पर सम्राट चौधरी ने कहा राबड़ी देवी ने अटल बिहारी वाजपेई से विशेष राज्य का दर्जा मांगा था बिहार के लिए। अटल बिहारी वाजपेई ने 4000 करोड़ बिहार को दिए थे. राबड़ी देवी की सरकार ने इसे खर्च भी नहीं किया। जिसके बाद नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया.

भाजपा द्वारा एक भी लोकसभा चुनाव में महिला को टिकट न दिए जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा राज्यसभा चुनाव में धर्मशिला गुप्ता को और एमएलसी  चुनाव में अनामिका सिंह को जीत दिलाई। बिहार में नीतीश कुमार का राज् है. लालू प्रसाद यादव के समय में योजना की पैसे खाए जाते थे। चारा का पैसा लालू प्रसाद यादव खा गए थे।भारत सबसे कम महंगाई वाला देश है.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: चुनाव का परिणाम जानते हैं तेजस्वी, इसलिए दे रहे हताशा वाला बयान- संजय झा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप