Hamirpur: स्कूटी सवार 2 युवकों को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, हुई मौत

Hamirpur: हमीरपुर (Hamirpur) जिले में दो स्कूटी सवारी युवकों को रोडवेज बस ने सामने से सीधी टक्कर मार दी. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाएगा जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
हमीरपुर (Hamirpur) जिले की मुस्कुरा थाना क्षेत्र में दो युवक रोहित और पुष्पेंद्र अपनी स्कूटी से बिहुनी गांव की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में सामने से आ रही रोडवेज बस ने स्कूटी में सामने से सीधी टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक एक्सीडेंट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची 112 पुलिस घायल युवकों को इलाज के लिए सीएचसी मुस्कुरा ले गई. जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. रोडवेज बस और चालक की जांच की जा रही है.
(बहराइच से दिनेश कुशवाहा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Bahraich: लोकसभा चुनाव को लेकर एडीजी की समीक्षा बैठक, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप