Uttar Pradeshराज्य

Up News :यूपी के संभल में घर में घुसा तेंदुआ, गांव में मचा हड़कंप

Up News :

उत्तर प्रदेश (Up News ) के संभल में हयातनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के एक मकान में तेंदुआ घुस गया । जिसको देखकर घर के लोग दहशत में आ गए. सूचना जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. घर के लोग जान बचाने को एक कमरे में बंद हो गए. चीख पुकार होने पर ग्रामीण मकान की ओर दौड़े. कई गांव के लोगों की भीड़ रसूलपुर धतरा गांव में इकट्ठा हो गई ।

सीओ सदर पर तेंदुए ने किया अटैक

संभल में ग्रामीणों ने हयातनगर पुलिस को खबर दी तो थाना पुलिस के साथ ही सीओ सदर संभल अनुज कुमार चौधरी भी रसूलपुर धतरा पहुंच गये. इस दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने का रेस्क्यू चलाया. तेंदुए को पकड़ने के समय तेंदुए ने सीओ अनुज कुमार चौधरी पर अटैक कर दिया. जिससे वो घायल हो गए. तेंदुए ने पुलिस और वनविभाग की टीम को काफी वक्त तक परेशान किया ।

ये भी पढ़ें : UP Politics: भाजपा के साथ जल्द हो सकता है RLD का गठबंधन! जयंत चौधरी ने दिया बड़ा बयान


पुलिस ने तेंदुए का किया रेस्क्यू

वन विभाग अधिकारियों के साथ पुलिस ने मिलकर तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया । वहीं कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को जाल में फंसा लिया गया. जाल में फंसने के बाद सभी लोगों राहत की सांस ली।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button