Uttar Pradesh

Sambhal: लिफ्ट लेने के बहाने लुटेरों ने ट्रक चालक से की लूट

Sambhal: 6 दिन पूर्व ट्रक चालक से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से 72 हज़ार की नकदी, मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने तीनों शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है। इस लूटकांड के खुलासे में सीसीटीवी कैमरा पुलिस के लिए वरदान साबित हुआ है पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से लूट कांड का खुलासा किया है।

दरअसल आपको बता दे कि बीते 26 जनवरी को बहजोई थाना इलाके के ग्राम किसोली के पास तीन लुटेरों ने टाटा 407 के चालक कौशल से 1,11,950 रुपए की नगदी से भरा पर्स लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं एसपी ने लूटकांड के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी थी। गुरुवार को पुलिस ने उक्त लूट कांड का खुलासा कर दिया।

एसपी ने क्या कहा?

बहजोई स्थित अपने कार्यालय पर लूट का खुलासा करते हुए एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि बीते 26 जनवरी को दो लोगों ने टाटा 407 चालक से लिफ्ट लेने के बहाने उससे लूट कर ली थी और पीछे आ रहे बाइक सवार के साथ बैठकर फरार हो गए थे। इस मामले में तीन आरोपियों गिरीश पाल, हेमंत और सुभाष यादव गिरफ्तार किए गए हैं। इनसे लूटी गई रकम में से 72000 रुपए बरामद किए गए हैं। इसके अलावा एक तमंचा और दो नाजायज चाकू तथा मोटरसाइकिल बरामद की गई है।इस पूरी घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 5000 नकद इनाम देने की घोषणा की है।

आरोपियों लूट की घटना को दिया अंजाम

बताते चलें कि पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों ने जनपद अमरोहा के सैदनगली में लूट की योजना बनाई थी और उसके बाद ग्रीस और हेमंत सवारी बनकर टाटा 407 में लिफ्ट लेकर बैठ गए थे। जबकि तीसरा साथी सुभाष बाइक से टाटा 407 गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहा था ग्राम किसोली के पास तीनों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और रकम लेकर फरार हो गए इस खुलासे में पुलिस के लिए सीसीटीवी कैमरा वरदान साबित हुआ क्योंकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर लुटेरों का पता लगाया और पूरी घटना का खुलासा किया।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Hamirpur: अंतरिम बजट को लेकर लोगो की प्रतिक्रिया

Related Articles

Back to top button