Chhattisgarh

Chhattisgarh: BSF का निजी वाहन पलटने से 17 जवान घायल, 5 की हालत गंभीर

Chhattisgarh: कांकेर और नारायणपुर जिलें के सीमवर्ती गांव कुम्हारी में बीएसएफ का निजी वाहन पलटने से 17 जवान घायल हो गए हैं। जिसमें से पांच जवान गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पूरे मामले को लेकर नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा का कहना है कि पूरा मामला जिला नारायणपुर और जिला कांकेर के सीमावर्ती थाना रावघाट और ताडोकी के बीच का है जहां पर 162 बटालियन बीएसएफ के जवान वाहन में जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ है।  

घायल जवानों को नारायणपुर के जिला अस्पताल में उचित इलाज के लिए लाया गया है। प्राथमिक उपचार जारी है। जवानों की हालत अभी ठीक बताई जा रही है। गम्भीर रूप से घायल हुए पांच जवानों को रायपुर रेफर किया गया है। आपको बता दें ये हादसा स्येरिंग फैल होने के कारण हुआ है।

ये भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar Wished Kalyan Banerjee बनर्जी ने ‘बड़प्पन’ बताते हुए कही ये बात

Related Articles

Back to top button