पकड़ौआ विवाह: भाई को लगी बहन के प्रेम प्रसंग की भनक, प्रेमी का अपहरण कर करा दी शादी

प्रतीकात्मक चित्र।
catch marriage: बिहार के पटना में एक पकड़ौआ विवाह की घटना सामने आई है। बताया गया कि यहां एक युवती के भाई को भनक लगी कि उसका प्रेम प्रसंग किसी युवक से चल रहा है। इस पर युवती के भाई ने उस युवक का अपहरण कर लिया। इसके बाद उस युवक और अपनी बहन की शादी करा दी।
catch marriage: पटना जिले की घटना
घटना पटना जिले के ससरूपुर थाने की बताई जा रही है। बताया गया कि जिस युवक की शादी कराई गई वह अपने फूफा के यहां रहकर किसी कॉम्पटीटिव एक्जाम की तैयारी कर रहा है। युवती के भाई ने हथियार के बल पर युवक को स्कोर्पियो गाड़ी में बैठाया और दहशत फैलाने के लिए फायर भी किया। इस दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने अपहर्त युवक को पहचान लिया और उसके फूफा को अपहरण की जानकारी दी।
फूफा के यहां रह रहा था युवक
अगवा युवक की पहचान बाढ़ के अगवानपुर निवासी गोलू उर्फ राहुल कुमार के रूप में हुई। राहुल मियांटोली खुसरूपुर में अपने फूफा अजय सिंह के यहां रहता है। युवक के फूफा ने तुरंत की घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मामला पकड़ौआ विवाह का है। सालिमपुर थाना क्षेत्र के मंझौली बीघा गांव में युवक और उसकी प्रेमिका की शादी करा दी गई। इसके बाद दोनों को विवाह निबंधन के लिए कोर्ट लाया गया। थानाध्यक्ष गंगा सागर सिंह के अनुसार किसी पक्ष की ओर से लिखित सूचना नहीं दी गई है।
फोन कर बुलाया था घर से बाहर
फूफा अजय ने बताया कि उनके भतीजे राहुल को किसी ने फोन करके बुलाया था। वह कुछ देर में लौट आने की बात कहकर घर से चला गया था। इसके बाद उसके अपहरण की सूचना मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने संभावित स्थानों पर छापेमारी भी की। पता लगा कि युवक को सालिमपुर थाना क्षेत्र के मंझौली बीघा लाया गया है।
भाई ने दोनों को एक साथ बाइक पर घूमते देख लिया था
पुलिस को बताया गया कि जिस युवक का अपहरण किया गया उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह प्रेमिका के साथ बाइक पर घूमता था लेकिन यह बात प्रेमिका के भाई को अच्छी नहीं लगी। इसके बाद प्रेमिका के भाई ने हथियार के बल पर युवक को उठाया और अपनी बहन से उसकी शादी करा दी।
ये भी पढ़ें: ‘जो नारी सम्मान की बात करते, उन्हें नहीं दिखता पहलवान बेटियों का दुख’
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar