Poco C65 launched In India: कम कीमत और शानदार खूबियां, तीन वेरिएंट में हुआ स्मार्टफोन लॉन्च

Poco C65 launched in india know price and specifications details in hindi
Share

Poco C65 launched In India

अगर आप भी अपने पुराने स्मार्टफोन को बदली करने की सोच रहे है तो हम आपके लिए एक शानदार जानकारी लेकर के आएं है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने भारतीय बाजार में शानदार स्मार्टफोन(Poco C65 launched In India) को लॉन्च किया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन बजट कीमत में पेश किया गया है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि शानदार स्मार्टफोन काफी हद तक Redmi 13c का रिब्रांडेड वर्जन होने वाला है।

Poco C65 Price In India

जैसा की बताया कि इस स्मार्टफोन को बजट कीमत में लाया गया है। इसलिए इसकी कीमत काफी कम होने वाली है। कंपनी ने इस हैंडसेट को तीन वेरिएंट ऑप्शन में मार्केट में लॉन्च किया है। इच्छुक ग्राहक 4 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ खरीदी कर सकते हैं। बात की जाए कीमत की तो बता दें कि 4 जीबी वेरिएंट को ग्राहक 8,499 रुपये में खरीदी कर सकते हैं। इसी के साथ 6 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये होने वाली है। हालांकि इसमें एक तीसरा वेरिएंट भी मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है कि जिसकी कीमत 10,999 रुपये होने वाली है। बता दें कि यह कीमत 8 जीबी प्लस 256 जीबी वाले वेरिएंट की होने वाली है।

Poco C65 Specifications In India

  • दो कलर मैट ब्लैक और पैस्टल ब्लू कलर ऑप्शन्स में शानदार स्मार्टफोन लॉन्च
  • एंड्रायड 13 पर आधारित
  • MIUI पर काम करने वाला है
  • 6.74 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल से लैस
  • 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से स्पोर्ट
  • मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर पर काम करने वाला है
  • तीन वेरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध
  • ग्राहक स्टोरेज स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मेन लेंस 50 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्ल का सेकेंडरी लेंस होने वाला है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमार मौजूद है।
  • बैटरी पैक के तौर पर 5,000 एमएएच का बैटरी पैक शामिल होने वाला है।
  • 18 वॉट चार्जिंग और USB टाइप सी पोर्ट
  • सुरक्षा के लिहाज से इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/rajasthan-cm-vasundhara-raje-congratulate-rajasthan-new-cm-bhajan-lal-sharma-on-twitter-after-oath-ceremony/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें