
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आपने वो कहावत तो सुनी होगी ‘रंग में भंग’ सात फेरे लेने के बाद दुल्हन लेकर अपने घर लौट रहा दूल्हा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। रविवार की सुबह वह मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया मुख्य मार्ग जंगल के पास पहुंचा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दूल्हे की कार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूल्हे को किसी बड़े अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
घटना के बाद अफरा-तफरी का आलम था। क्योंकि दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई। जिसे आसपास के लोगों ने ईंट भट्ठा से पानी लाकर आग पर काबू पाए। भीषण सड़क दुर्घटना से दो परिवारों के बीच मातम का माहौल छा गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इधर दुर्घटनाकारित ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला।
कार चालक था दूल्हे का पिता
खास बात यह है कि कार का चालक दूल्हा का पिता ही निकला। आशंका जताई जा रही है कि वह रात भर सोया नहीं रहा होगा, उसे झपकी आई होगी, इसके कारण इस तरह की घटना घटित हुई।
5 लोगों की हुई मौत
घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एक एक कर सभी को बाहर निकाला। सभी को बाहर निकाला तो दूल्हे के पिता ओमप्रकाश सोनी 59, सरजू सोनी 63, दुल्हन नेहा सोनी 24, रेतवी सोनी 59 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं दूल्हा शुभम सोनी की सांसे चल रही थी। जिसे एंबुलेंस में बिठाकर बिलासपुर के अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में दूल्हा भी दम तोड़ दिया।
रिपोर्ट-कमलेश चेलक
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh New CM: पीएम की गारंटियों को पूरा करेंगे विष्णुदेव साय, 18 लाख घरों को मिलेगी स्वीकृति