लखीसराय गोलीकांडः बीजेपी ने पीड़ित परिजनों के लिए मांगी नौकरी

Lakhisaray Golikand

पत्रकारों से बात करते नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा।

Share

Lakhisaray Golikand: लखीसराय में हुए गोलीकांड का मुद्दा राजनीतिक रंग ले चुका है। इस मामले में अब बीजेपी सरकार और प्रशासन का विरोध कर रही है। बीजेपी नेताओं की मांग है कि पीड़ित परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दिया जाए। इसी को लेकर शुक्रवार को बीजेपी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

Lakhisaray Golikand: तीन लोगों की हुई थी मौत

कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में हुए गोलीकांड में तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अभी तक मामले के मुख्य आरोपी आशीष चौधरी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

सरकार और पुलिस पर साधा निशाना

इस मुद्दे को लेकर आयोजित धरना कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने सरकार और स्थानीय पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।

‘सरकार और पुलिस की विफलता’

नेता प्रति पक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अब तक इस मामले का मुख्य आरोपी आशीष चौधरी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पीड़ित परिजनों को अब तक न तो मुआवजा मिला और न ही सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई है। ये घटना सरकार और पुलिस प्रशासन की विफलता है। घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

‘बिहार में जंगलराज’

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार में जंगलराज की स्थिति कायम है। यह घटना सरकार की नाकामी को दर्शाती है। मुख्य आरोपी को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है।

‘सड़क से सदन तक लड़ेंगें लड़ाई’

धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ये पुलिस की नाकामी है कि अब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मामले को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी। सरकार पीड़ित परिजनों को मुआवजा दे।

रिपोर्टः आत्मानंद सिंह, संवाददाता, लखीसराय, बिहार

ये भी पढ़ें: अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार नहीं गिरिराज सिंह- एजाज अहमद