Mallikarjun Kharge Video: चलती सभा में जनता पर भड़के खड़गे, कहा-‘आप चुप नहीं रह सकते तो गेट आउट’

Mallikarjun Kharge Video
Mallikarjun Kharge Video: नवंबर महीने के खत्म होने के साथ साथ चुनावी मौसम भी अब खत्म होने की कगार पर है, ऐसे में 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना चुनाव को लेकर तमाम सियासी दल खूब चुनाव प्रचार कर रहे है। ऐसे में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह जनता के ऊपर भड़कते हुए दिखाई दे रहे है। जिसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर निशाना साध रही है।
तेलंगाना की जनता पर भड़के खड़गे
अक्सर संसद से लेकर राजनीतिक सभाओं में कभी अपना आपा ना खोते हुए शांत रहने वाले कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो बीजेपी द्वारा खूब वायरल किया जा रहा है जिसमें वह सभा में आई भीड़ के हंगामे पर नाराज होते हुए दिख रहे हैं।
‘आप चुप नहीं रह सकते तो गेट आउट’
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष का गुस्से से भरा ये वीडियो तेलंगाना में कांग्रेस के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, खबरों की माने तो इसकी वजह इस कार्यक्रम में भीड़ का बर्ताव और उनके द्वारा खड़गे के संबोंधन के दौरान शोर बचाना बताया जा रहा है। जिसके बाद नौबत यहां तक आ गई कि उन्होंने शोर मचा रहे लोगों को ‘गेट आउट’ तक कह दिया
उन्होंने कहा, ‘चुप बैठो, अगर सुनना है तो सुनो, नहीं तो गेट आउट। इस तरह से बात मत करो। आपको मालूम नहीं होता एक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का नेता बोल रहा है? और तुम्हारे मुंह में तुमको जो आता वो कहते। अगर सुनना है तो सुनो, नहीं तो अपनी जगह को जाओ।’
खड़गे के वीडियो पर भाजपा ने साधा निशाना
कांग्रेस के कद्दावर नेता के इस भड़काऊ वीडियो पर अब भाजपा ने कांग्रेस को घेरते हुए पार्टी पर सवाल उठाए हैं। पार्टी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय ने ‘X’ पर खड़गे का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘यह असामान्य नहीं है। खरगे जी को कांग्रेस अध्यक्ष होते हुए जनसभाओं में अपमानित किया जाता है। वह असहाय होकर अपने उन कार्यकर्ताओं पर चिल्लाते हैं, जो उन्हें सम्मान नहीं देते।’
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar