Madhya Pradeshराजनीति

जब मेरा तीसरा कार्यकाल शुरू होगा तो मैं आपसे वादा करता हूं भारत टॉप तीन – पीएम मोदी

Assembly Elections 2023 Live: मध्य प्रदेश के दमोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने वादा किया वह देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर ले जाएंगे। जिसके बाद से सियासी गलियारों में यह चर्चा का विषय बन गया. आपको बता दें कि अगले साल ही लोकसभा चुनाव होने वाले है। इसे लेकर पीएम मोदी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है.

Assembly Elections 2023 Live: कांग्रेस पर सट्टेबाजी और काला धन पैदा करने का आरोप

बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होना हैं। उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के दमोह शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता सौंपी, लेकिन उनके मुख्यमंत्री सट्टेबाजी और काला धन पैदा करने में शामिल पाए गए। तो आप उनसे क्या ही उम्मीद की जाए।

Assembly Elections 2023 Live: जानें पीएम मोदी ने भाषण में क्या कहा ?

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में देश की अर्थव्यवस्था पर जोर डाला है। उन्होनें कहा कि 200 से अधिक वर्षों तक देश पर शासन करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़कर दुनिया में भारत 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई। जबकि 2014 में हम सत्ता में आए तो देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान पर थी। धीरे-धीरे यह 9वें, 8वें, 7वें और 6वें स्थान पर पहुंची लेकिन कहीं कोई इसका जिक्र नहीं हो रहा था।

प्रधानमंत्री मोदी आगे कहा कि, ‘‘जब यह 200 साल तक देश पर राज करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़कर 5वें स्थान पर पहुंची तो हर कोई हैरान रह गया और भारत की ओर देखने लगा।’’ मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान वह देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में ले जाएंगे। साथ ही ”जब मेरा तीसरा कार्यकाल शुरू होगा तो मैं आपसे वादा करता हूं भारत टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। मेरी गारंटी वोट इकट्ठा करना नहीं, बल्कि देश को आर्थिक रूप से आगे ले जाना है।”

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/national/tension-increases-between-russia-and-georgia-a-civilian-killed-by-russian-army-on-the-border/

Related Articles

Back to top button