एनआईटी, पटना भरोत्तोलन में लगातार पांचवीं बार बना चैंपियन

NIT Patna

NIT Patna

Share

NIT Patna: एनआईटी पटना लगातार पांचवीं बार अखिल भारतीय एनआईटी भारोत्तोलन में ओवरऑल चैंपियन बना। यह आयोजन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ। इसमें एनआईटी पटना, पॉवर स्पोर्ट्स (वेटलिफ्टिंग,पॉवर लिफ्टिंग और बॉडी बिल्डिंग) में कुल 11 पदक के साथ प्रथम स्थान पर रहा। इसमें 6 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 1 कांस्य पदक शामिल है। इस बार प्रतियोगिता का आयोजन एनआईटी दुर्गापुर में 03 नवंबर से 05 नवंबर के बीच किया गया। आयोजन के अंतिम दिन एनआईटी पटना के प्रतियोगियों ने कुल 11 पदक के साथ चैंपियन बन कर पटना के गौरव को बढ़ा दिया है।

NIT Patna: समृद्ध, नितिन ने दो-दो और रूपेश, मदुगुला नवीन ने एक-एक स्वर्ण पदक जीता

सफलता के इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री (राज्य मंत्री) सुभाष सरकार उपस्थित थे। उन्होंने विजेता एनआईटी पटना को पुरस्कार प्रदान किए। एनआईटी पटना ने वेटलिफ्टिंग में 4 स्वर्ण पदक, 3 रजत और 1 कांस्य, पावरलिफ्टिंग में 2 स्वर्ण जबकि बॉडी बिल्डिंग में 1 रजत पदक जीता। पदक प्राप्त करने वाले प्रतियोगी में आदित्य कुमार(1 कास्य), आदर्श (1 रजत), रूपेश मंडल(1 स्वर्ण), रुद्र प्रसाद हंसदा(1 रजत), नितिन कुमार(2 स्वर्ण और 1 रजत), मदुगुला नवीन श्रीनिवास (कप्तान) (1 स्वर्ण), पूर्णदेशवर(1 रजत ), समृद्ध राजपूत(2स्वर्ण) जीता। इसी के साथ पावरलिफ्टिंग में उपविजेता रहे।

NIT Patna: कोच अमरजीत के मार्गदर्शन में की थी तैयारी

एनआईटी पटना के छात्र गतिविधि एवं खेल अधिकारी अरिजीत पुताटुंडा ने बताया कि इस वर्ष छात्रों ने कोच अमरजीत कुमार के मार्गदर्शन में सत्र के प्रारंभ से ही तैयारी शुरू कर दी थी। यह एनआईटी पटना के लिए गौरव की बात है कि लगातार पांचवीं बार चैंपियन बना है। आगे भी कोशिश जारी रहेगी। संस्था के निर्देशक प्रो. पी.के. जैन एवम डीन (छात्र कल्याण) प्रो. सम्राट मुखर्जी ने सभी को बधाई दी है। एनआईटी पटना के चैंपियन बनने से कॉलेज में खुशी का माहौल है। एनआईटी पटना की टीम 6 नवंबर को वापस आ रही है। जिसके स्वागत के लिए यहां के छात्र तैयारी में लग गए है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: आरजेडी के बयान ‘बहादुर’: बोले, कहां हैं भगवान