एल्विश यादव का बयान, मेनका गांधी पर मानहानि का केस करूंगा, माफ़ी मांगने के लिए रहे तैयार

एल्विश यादव, बिग बॉस-2 OTT के विनर और यूट्यूबर.. इन दिनों विवादों में चल रहे हैं. यादव ने उन पर लगाए झूठे आरोपों के लिए BJP सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है.
मेनका गांधी की ऑर्गेनाइजेशन पीपल फॉर एनिमल ने एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी करने और रेव पार्टी करवाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
दरअसल, एल्विश यादव के खिलाफ हुई शिकायत के बाद मेनका गाँधी ने एल्विश को सांप तस्करों का सरगना बताया था. इस पर एल्विश का कहना है कि मुझे तो ये भी नहीं पता है कि सरगना का मतलब क्या होता है.
एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा कि वे जल्द ही मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करवाने वाले हैं। उन्होंने कहा अब मैं इन चीज़ों को लेकर एक्टिव हो गया हूँ, इन्हें ऐसे ही छोडूंगा नहीं, मानहानि का केस करूँगा.
एल्विश यादव को कोटा पुलिस ने हिरासत में लिया था
आपको बता दें कि बीते दिन अपने दोस्तों के साथ एल्विश झालावाड़ जा रहे थे. तब उन्हें कोटा में पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था. उनके साथ अन्य दोस्त भी थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया था.
एल्विश यादव बोले- आरोप लगाने वाले लोग माफ़ी मांगने के लिए रहे तैयार
आपको बता दें एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में ये भी कहा है कि जिन लोगों ने उन पर लगे आरोपों के वीडियो को शेयर किया है, वे लोग तैयार रहे.. जब मुझे क्लीन चिट मिल जाएगी तब उसका भी वीडियो शेयर करना. और जिन लोगों ने आरोप लगाए हैं वो सब माफ़ी मांगने के लिए तैयार रहे.
ये भी पढ़ें- सफल आउटलेट्स पर दिल्ली में ₹25 किलो मिलेगी प्याज, NCCF रिटेल स्टोर्स पर बेच रही सस्ती प्याज