बड़ी तादाद में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने पर जताया नीतीश का आभार

Sanjay thanks to Nitish
Sanjay thanks to Nitish: पटना में जेडीयू के वरिष्ठ नेता सह विधानपरिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि देश में पहली मर्तबा इतनी बड़ी तादाद में युवाओं को एक बार में नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।
Sanjay thanks to Nitish: ‘बिहार सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को प्रतिबद्ध’
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक और शानदार उपलब्धि के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य की सरकार बधाई की पात्र है। बेरोजगारी आज हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। दुनिया का सबसे युवा देश कहा जाने वाला भारत केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी की जकड़ में बुरी तरह से फंस चुका है। हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि हमारी सरकार युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से जुटी हुई है।
Sanjay thanks to Nitish: ‘नीतीश की दूरदर्शिता की चर्चा देशभर में’
संजय ने कहा कि 1 लाख 20 हजार से अधिक युवाओं को एक चयन प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पत्र देना सरकार की दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाता है। आज नीतीश कुमार की दूरदर्शिता और कार्यकुशलता की चर्चा पूरे देशभर में हो रही है।
Sanjay thanks to Nitish: ‘राज्य सरकार के विभाग लागातार जारी कर रहे बहाली का विज्ञापन’
उन्होंने कहा कि यह अभी एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में सरकार और अधिक नौकरियों का सृजन करेगी। हाल के दिनों में ही शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण का भी विज्ञापन निकला है। राज्य सरकार के अन्य विभागों द्वारा भी लगातार बहाली का विज्ञापन जारी किया रहा है। बिहार के युवाओं के लिए यह स्वर्णिम युग है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: व्यवस्थाः हाईमास्ट लाइट से जगमग होंगे पटना के चौराहे