Advertisement

व्यवस्थाः हाईमास्ट लाइट से जगमग होंगे पटना के चौराहे

Highmast Light in Patna

Highmast Light in Patna

Share
Advertisement

Highmast Light in Patna: दीपावली एवं छठ के दौरान पटना के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाईट लगाई गई हैं। वहीं शहर के प्रमुख चौक-चौराहे हाईमास्ट लाइट की रोशनी से जगमग हो उठेंगे। पटना नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर इसके लिए कार्य किया जा रहा है। राजधानी पटना में त्योहार से पूर्व 30 चौक-चौराहे पर हाईमास्ट लाइट लगा दी जाएगी। हाईमास्ट लाइट के लिए 16 जगह पर फाउंडेशन का काम भी पूर्ण किया जा चुका है।

Advertisement

Highmast Light in Patna: पहले चरण में 30 जगह चिह्नित

पटना नगर निगम द्वारा सर्वे में हाईमास्ट लाईट के लिए फस्ट फेज में कुल 30 प्रमुख जगहों को चिह्नित किया गया है। जिनमें तारामंडल, कारगिल चौक, राजापुर पुल, सहदेव महतो मार्ग, एलसीटी घाट, बांस घाट, दीघा पाटीपुल घाट, पाटलिपुत्र गोलम्बर, पटना वीमेंस कॉलेज, बीकानेर स्वीट्स ( सहदेव महतो मार्ग), सरदार पटेल गोलंबर गेट नंबर 4, दीघा सब्जी मार्केट, मैकडॉवेल गोलंबर, दिनकर गोलंबर सहित कई अन्य स्थान शामिल हैं।

Highmast Light in Patna:  वार्डों में लग रहे नए स्ट्रीट लाईट

इसके साथ ही नगरनिगम की 25 टीमों द्वारा शहर के वार्डों में नए स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी चल रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रतिदिन लाईट की रिपोर्ट भी ली जा रही है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: संविधान विरोधी भाजपा को सत्ता से अपदस्थ करने का संकल्प-उमेश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *