
Firozpur Accident: पंजाब के फिरोजपुर डिस्ट्रिक्ट में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिले के एक गांव में उस समय मातम छा गया जब झूला झूल रहें तीन बच्चों के साथ दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए फिरोजपुर सिविल अस्पताल भेज दिया।
Firozpur Accident: 4 बच्चों की हुई दुर्भाग्यपूर्ण मौत
घटना के बारे में मृतक के भाई कर्णदीप सिंह ने बताया कि वो और उसका भाई अमदीप कालू गांव में मेला देखने गए थे। मेले में उसका भाई किश्ती वाला झूला झूलने के लिए चला गया। झूले वाले ने झूले में क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठा रखा था। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि झूले की गति बहुत ही तेज थी। झूले की राइड के दौरान अचानक 4 बच्चे झूला से नीचे गिर गया।
शोक में डूबा परिवार
मृतक के भाई ने आगे कहा कि अमनदीप झूले के प्लेटफार्म पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। चोटिल अमनदीप सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया। कर्णदीप सिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह के अलावा 2 और बच्चे थे जिनकी इस घटना में मौत हो गई, लेकिन वह कहां के है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। घटना के बाद झूले का मालिक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मेला बंद करवा दिया गया।
ये भी पढ़ें- Fake ED Officer: फर्जी ईडी अफसर बनकर लूटा 3.2 करोड़, एक आरोपी गिरफ्तार









