Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

जेडीयू का गालीबाज विधायकः पत्रकारों पर भड़के, दी गालियां, बोले- तुम हमारे बाप हो क्या

JDU’s abusive MLA: भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर मर्यादा की सीमा लांघ दी। पत्रकारों ने उनसे अस्पताल में खुलेआम रिवाल्वर लेकर घूमने के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने पत्रकारों को गालियां दीं। धमकी भरे लहजे में बोले ऐसे ही लहराएंगे रिवाल्वर। तुम हमारे बाप हो क्या… इसके बाद वो यहीं शांत नहीं हुए जाते जाते पत्रकारों को फिर से गाली दी।

JDU’s abusive MLA: पत्रकारों ने पूछा सवाल- क्या जेडीयू में दी जाती है गाली की ट्रेनिंग

उनके इस रवैये पर पत्रकारों ने उनसे पूछ लिया कि जेडीयू की यही संस्कृति है क्या। इसके अलावा पत्रकारों ने उनसे ये भी पूछा कि क्या जेडीयू में गालियों की ट्रेनिंग दी जाती है। इस बात पर वह एक बार फिर विफर गए और पत्रकारों को देख लेने की धमकी देने लगे।

आखिर क्या था पूरा मामला

दरअसल भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में जदयू के वरिष्ठ नेता, विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हाथ में रिवाल्‍वर लिए अस्पताल पहुंचे थे। उनको देखकर लोग सकते में आ गए थे। जब लोगों ने सवाल किए तो उन्होंने देशी अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि पहले उनकी जान के पीछे चोर-बदमाश लगे हुए थे, अब नेता लगे हैं।

पोती का कराना था सिटी स्कैन

जदयू के गोपालपुर विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल मंगलवार की शाम हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचे थे। पोती अवनि का सिटी स्कैन कराना था।

JDU’s abusive MLA: राजनेता लगे जान के पीछे, इधर-उधर हुआ तो ठोंक देंगे

कारण पूछने पर विधायक ने लोकल भाषा में कहा था कि हाथ में रिवाल्वर नहीं रखेंगे तो क्या कमर में रखेंगे। पहले चोर-बदमाश थे जान के दुश्‍मन, अब नेता…, फिर बोले जब से एमपी बनने की तैयारी में हैं, राजनीतिज्ञ लोग लगे हुए हैं कि यह जिंदा रहेगा तो एमपी बन जाएगा। इसलिए हाथ में रिवाल्वर रखते हैं, जरा भी इधर-उधर हुआ कि बिना देर किए ठोंक देंगे।

पहले भी रहा है विवादों से नाता

विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है। कभी गोपालपुर से आए मरीज के उपचार में देरी पर एक डाक्टर को एके-47 से भून देने की धमकी दी थी। कभी डीएसपी को इलाके के युवक की बेरहमी से पिटाई करने पर गंगा में फेंक देने की धमकी दे चुके हैं। वहीं एक बार उनके ट्रेन के अंदर अंडरवियर-बनियान पहनकर घूमने पर भी विवाद हो चुका है।

ये भी पढ़ें: बकरी चराने गए बच्चों को बम मिला; जब वे गेंद समझकर खेलने लगे, तो हुआ विस्फोट

Related Articles

Back to top button