Advertisement

बकरी चराने गए बच्चों को बम मिला; जब वे गेंद समझकर खेलने लगे, तो हुआ विस्फोट

बकरी चराने गए बच्चों को बम मिला; जब वे गेंद समझकर खेलने लगे, तो हुआ विस्फोट

बकरी चराने गए बच्चों को बम मिला; जब वे गेंद समझकर खेलने लगे, तो हुआ विस्फोट

Share
Advertisement

बिहार के अररिया में बम फटने से पांच बच्चे घायल हो गए। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुवा में आरडी नहर फाटक के पास की बताई जा रही है। बता दें कि बकरी चरा रहे पांच बच्चे घायल उस वक्त हो गए जब वह बम को गेंद समझकर खेलने लगे। बता दें कि इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि उजले रंग की एक गठरी में दो बम रखा हुआ था। बकरी चरा रहे बच्चों ने उसे गेंद समझ कर उठा लिया और खेलने लगे, इस दौरान एक बम फट गया बम फटने पांच बच्चे घायल हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए रानीगंज अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें एक बच्ची अख्तरी प्रवीण की हालत गम्भीर बताई जा रही है। बच्ची को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Advertisement

अख्तरी प्रवीण के साथ चार और बच्चे घायल हुए हैं, 12 वर्षीय मोहम्मद अफजल, 16 वर्षीय सोनू कुमार, सात वर्षीय साजिद नदाफ और 10 वर्षीय जुल्फ़राज। जबकि अख्तरी प्रवीण को बेहतर चिकित्सा के लिए अररिया भेजा गया है, उनका उपचार रानीगंज रेफ़रल अस्पताल में जारी है।

दूसरे बम को किया गया डिफ्यूज

घटना की सूचना पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। बम निरोधक दस्ते के पहुंचने पर दूसरा बम चला गया। एफएसएल की टीम देर शाम तक जांच करती रही। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे हर दिन 22 RD नहर फाटक के पास भेंस और बकरी चराने गए और वहां खेल रहे थे। उस समय उन्हें नहर के किनारे एक उजला पत्थर दिखाई दिया, जिसे उन्होंने गेंद समझा और खेलने लगे। उस समय एक बम धमाका हुआ, जिससे पांच बच्चे घायल हो गए।

डकैतों ने छोड़ा बम- पुलिस

मामले में एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे गेंद समझकर खेल रहे थे। इसी दौरान बम फुट गया। पुलिस मामले को देख रही है। पुलिस भी मानती है कि पिछले दिनों काला बलुआ में हुए डकैती कांड में शायद अपराधियों ने विस्फोटक छिपाए थे।

ये भी पढ़ें: Bihar: सुप्रीम कोर्ट में बिहार की जाति आधारित गणना पर आज सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *