Punjab: पाकिस्तानी ड्रोन ने ममदोट के घर पर गिराई हेरोइन, तरनतारन में माल सहित मिला चीनी ड्रोन

Punjab: पाकिस्तानी ड्रोन ने ममदोट के घर पर गिराई हेरोइन, तरनतारन में माल सहित मिला चीनी ड्रोन

Punjab: पाकिस्तानी ड्रोन ने ममदोट के घर पर गिराई हेरोइन, तरनतारन में माल सहित मिला चीनी ड्रोन

Share

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार ड्रोन के जरिए पंजाब में नशे की खेप भेजने में लगा हुआ है। सतर्क सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान उसके नापाक इरादों को नाकाम करने में लगे हुए हैं। लेकिन अब वह नई-नई चालें चलने लगा। जहां ड्रोन खेतों में हेरोइन गिराते थे, वहीं अब पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन का इस्तेमाल कर पंजाब में सीधे घरों तक हेरोइन पहुंचाना शुरू कर दिया है।

घर पर गलती से गिरा हेरोइन का पैकेट

पुलिस के अनुसार, 29 सितंबर को चक भंगे वाला गांव के ऊपर आसमान में एक पाकिस्तानी ड्रोन मंडराया। जब ड्रोन पाकिस्तान की ओर लौट रहा था तो BSF जवानों ने उस पर फायरिंग की, लेकिन वह सुरक्षित लौट आया। रविवार देर रात एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने चक भांग वाला में एक घर पर गलती से हेरोइन के पैकेट गिरा दिए। आसमान से पैकेट गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग घबरा गए। उसने घर के आंगन में देखा तो वहां एक बड़ा पैकेट पड़ा हुआ था। अंदर हेरोइन के तीन बैग थे। हेरोइन का वजन तीन किलोग्राम बताया जा रहा है। परिजनों ने इसकी सूचना BSF अधिकारियों को दी। BSF अधिकारी और पंजाब पुलिस वहां पहुंचे और हेरोइन के पैकेट जब्त किए। रविवार को गांव में ताजा घटना के बाद BSF और पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की।

यह भी पढ़ेंः Aligarh: एएमयू में देर रात ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, तीन घायल