क्राइमराजनीतिराष्ट्रीय

देश के कुल 763 सांसदों में 306 के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

ADR(एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसके आधार पर देश के कुल 763 सांसदों में से 306 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें भी यदि हम हत्या और महिलाओं से अत्याचार की बात करें तो देश के 194 सांसदों पर इस तरह के गंभीर मामले दर्ज हैं। यह रिपोर्ट लोकसभा और राज्यसभा सांसदों द्वारा दायर हलफनामे के आधार पर जारी की गई है।

बिहार के 41 सांसदों पर हैं मुकदमें

प्रदेश वार बात की जाए तो बिहार में 56 में से 41 यूपी में 108 में से 49, महाराष्ट्र में 65 में से 37, पश्चिम बंगाल में 58 में से 28, केरल में 29 में से 23, आंध्र प्रदेश में 36 में से 15 सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही अन्य प्रदेशों के कई सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गंभीर मामलों में यूपी टॉप पर

यदि हम सांसदों पर दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो इसमें उत्तर प्रदेश टॉप पर है। यहां सबसे अधिक 37 सांसदों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं लक्ष्यदीप के इकलौते सांसद पर और बिहार में 28 सांसदों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही अन्य प्रदेशों के कुछ और सांसद भी इस श्रेणी में हैं।

ये भी पढ़ेःबिहारः बीएड डिग्रीधारक नहीं बन पाएंगे प्राइमरी शिक्षक

Related Articles

Back to top button