Chhattisgarh

Surajpur: अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान गर्भवती महिला से पुलिस ने की मारपीट

Surajpur: सूरजपुर के तिलसीवा गांव में अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और अतिक्रमण कारियो के बीच विवाद और झड़प के बाद कथित रूप से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी एक महिला को लात से मारते नजर आ रहा है। ऐसे में पुलिस के अधिकारी कथित वायरल वीडियो मामले में मीडिया से कुछ भी कहने को तैयार नही है। वही बेघर हुए अतिक्रमण कारियो का कहना है की पुलिस जबरन महिलाओ से लड़ाई किए है वही एक गर्भवती महिला की भी पिटाई किए हैं।

 जहा सात महिलाओ पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। जिनमे एक गर्भवती भी है। वही दैनिक मजदूरी करने वाले अतिक्रमण कारियो के पास अब न तो छत है और न ही जमानत कराने के पैसे।  वही दूसरी ओर एडिशनल एसपी सूरजपुर ने बताया की अतिक्रमण कारी महिलाओ ने तहसीलदार पर हमला कर दिया था जिसके कारण ही आठ महिलाओ के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जिनकी गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया। वही वायरल वीडियो मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया। गौरतलब है कि बीते बुधवार को तिलसिवा गांव में शासकीय भूमि पर काबिज 18 मकानों को अवैध बताकर राजस्व और पुलिस की टीम पहुंची हुई थी। ऐसे में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान कुछ महिलाओ का विवाद इतना बढ़ा की महिलाओ की पिटाई कर उन्हे हिरासत में लिया गया।  जहा से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर राजस्व और पुलिस के आला अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है।  

रिपोर्ट- इमाम हसन

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: ईचरादी गांव में अतिक्रमणकारियों का वन विभाग की टीम हमला

Related Articles

Back to top button