Chhattisgarh:शादी के 17 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट  

आरोपी पत्नी और प्रेमी

आरोपी पत्नी और प्रेमी

Share

Chhattisgarh: बेमेतरा जिला के सिटी कोतवाली अंतर्गत देवरबीजा चौकी क्षेत्र का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 18 मई को खम्हरिया घाट में एक अज्ञात युवक का शव खून से लथपथ संदिग्ध अवस्था में पड़ा था। सूचना पर देवरबीजा पुलिस मौके पर पहुंची। जहाँ शव का मर्ग कायम कर पीएम (Postmortem) के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। वहीं शव की पहचान के लिए मृतक की फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई।

जहां सोशल मीडिया की मदद से अज्ञात शव की पहचान टीलाराम साहू उम्र 25 साल साकिन गोता माटरा थाना नंदनी जिला दुर्ग के रूप में हुई। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है और इस क़त्ल के पीछे की मुख्य वजह लव ट्रायंगल बताया गया 17 दिन पहले शादी कर आई पत्नी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वही इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी तीजन बाई 22 साल और प्रेमी रमेश साहू 39 साल निवासी ग्राम मजगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जहां दोनों ने स्वीकार किया कि इस घटना को इन्होंने ही अंजाम दिया है।

हत्या करने के लिए इस्तेमाल की गई सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वही अपराध के लिए आरोपी मृतक की पत्नी व प्रेमी के विरूद्ध धारा 302, 201, 34  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक की हाल ही में शादी हुई थी। जिससे मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी तीजन खुश नहीं थी और प्रेमी रमेश के साथ मिलकर पति की हत्या को अंजाम दिया हैं।

रिपोर्ट-दुर्गा प्रसाद सेन

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: बस्तर में आफत की बारिश! 10 CRPF जवान हुए घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें