Uttar Pradesh

हाई वोल्टेज ड्रामा! भाजपा मंडल अध्यक्ष बताकर अस्पताल में दिखाई दबंगई

अलीगढ़ बन्नादेवी क्षेत्र जिला मलखान सिंह अस्पताल इमरजेंसी के अंदर आयुष्मान कार्ड केविन बनी हुई है, यहां पर हर रोज आसमान कार्ड धारक आते हैं। इसी तरह सोमवार की दोपहर दो बजे एक वृद्ध आया और केविन के अंदर जाकर कुर्सी पर बैठ गया। वहां स्टाफ की सदस्य ने कहा कि अंकल आप अंदर क्यों बैठ गए हैं। इसी बात पर वह आग बबूला हो गया और उसने स्टॉफ से अभद्रता की, जिससे इमरजेंसी पर अफरा तफरी मच गई।

शोर-शराबा सुनकर इमरजेंसी पर तैनात होमगार्ड मुकेश कुमार केविन में आ गए जहां हंगामा कर रहे अपने को मंडल अध्यक्ष बताने वाले से जानकारी करनी चाहा तो उसने होमगार्ड से भी बदतमीजी की और कहा कि खाकी वर्दी दो मिनट में उतरवा दूंगा।

जहां इमरजेंसी पर तैनात स्टाफ ने काफी समझाने का प्रयास किया जब जाकर वह शांत हुआ। जानकारी करने पर पता चला कि अपने आप को भाजपा मंडल अध्यक्ष बता रहा व्यक्ति देहली गेट क्षेत्र का रहने वाला है सतीश है।

वहीं केविन के अंदर बैठी ऐश्वर्या मल्होत्रा ने बताया कि मेरी बेटी के साथ वृद्ध ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जो अपने को भाजपा का मंडल अध्यक्ष बता रहा था।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button