IPL 2023: बेंगलुरु ने राजस्थान को प्लेऑफ की दौड़ से किया बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से पीटकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। भव्य जीत के साथ बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए।
जवाब में RR की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स की यह सबसे बड़ी हार है। पिछले साल IPL फाइनल में पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस हार के बाद छठे स्थान पर खिसक गई।
उसके 13 मैच में 6 जीत और 7 हार के बाद 12 अंक हैं। राजस्थान का नेट रनरेट +0.140 है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 मई को RR अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। इसे जीतकर भी वह 14 अंकों तक ही जा पाएगी।
RCB प्लेऑफ की दौड़ में कायम
RCB की बात करें तो इस जीत ने उसे प्लेऑफ की दौड़ में कायम रखा है। उसके 12 मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। RCB का नेट रनरेट +0.166 है। उसे 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 21 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है।
अगर दोनों मैचों में RCB की टीम जीत लेती है तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में बगैर किसी नुकसान 42 रन बना लिए। के.एम.आसिफ के सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर गति परिवर्तन के कारण विराट कोहली 18 रन बनाकर एक्स्ट्राकवर फील्डर को कैच दे बैठे।
विराट के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर पारी को संभाला। फाफ ने IPL के मौजूदा सीजन में अपना सातवां अर्धशतक जड़ दिया।
ग्लेन मैक्सवेल ने राजस्थान के गेंदबाजों का धागा खोल
विकेटों के पतन के बीच एक छोर से ग्लेन मैक्सवेल लगातार राजस्थान के गेंदबाजों का धागा खोल रहे थे। 33 गेंद पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर संदीप शर्मा के 18वें ओवर की तीसरी यॉर्कर लेंथ गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने प्रयास में मैक्सवेल क्लीन बोल्ड हो गए। नतीजा यह हुआ कि 20 ओवरों की समाप्ति के बाद बेंगलुरु का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन पहुंच गया।
राजस्थान रॉयल्स की खराब शुरुआत
जवाब में राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। मोहम्मद सिराज ने दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को बगैर खाता खोलें आउट कर दिया। यशस्वी पिच्ड अप गेंद को सीधा मिडऑफ फील्डर के हाथ खेल बैठे। विराट कोहली ने जायसवाल का कैच लिया। राजस्थान रॉयल्स को दूसरे ओवर में 2 झटके लगे। राजस्थान ने दो ओवर में तीन विकेट पर 11 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडिक्कल के रूप में लगा। वह पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बन गए। पडिक्कल चार गेंद पर 4 रन बनाकर मिडविकेट पर तैनात मोहम्मद सिराज को कैच दे बैठे। उन्होंने एक चौका लगाया। राजस्थान ने पांच ओवर में चार विकेट पर 26 रन बनाए। जो रूट आईपीएल का आईपीएल में यह तीसरा मैच था और उन्हें पहली बार बल्लेबाजी का मौका मिला। वह इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। रूट 15 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक चौका लगाया।
शिमरॉन हेटमयार नही चला जादू
शिमरॉन हेटमयार के रूप में राजस्थान को आठवां झटका लगा। ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर माइकल ब्रैसवेल ने उनका कैच लिया। हेटमायर ने 19 गेंद पर 34 रन बनाए। उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के लगाए।
हेटमायर टॉस्ड अप डिलीवरी को स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में लॉन्ग ऑन फील्डर को कैच दे बैठे। हेटमायर के बाद 11वें ओवर की पहली गेंद पर कर्ण शर्मा ने एडम जम्पा को क्लीन बोल्ड कर दिया। जम्पा ने छह गेंद पर 2 रन बनाए।
राजस्थान ने अपनी सबसे बड़ी हार को गले लगा
अंतिम विकेट के तौर पर कर्ण शर्मा की गेंद को डाउन द ग्राउंड खेलने के प्रयास में आसिफ बिना खाता खोले विराट को कैच दे बैठे। इसी के साथ राजस्थान ने आईपीएल इतिहास में अपनी सबसे बड़ी हार को गले लगा लिया। संजू सैमसन की बल्लेबाजी से इस मुकाबले में सबसे ज्यादा निराशा हुई।
जिस नाजुक वक्त में उन्होंने शॉर्ट बॉल को एक्रॉस द लाइन खेलने का प्रयास किया, वैसे लापरवाह शॉट की उम्मीद उन जैसे कद के बल्लेबाज से नहीं की जाती।