UP Nikay Chunav 2023 live: दूसरे चरण के लिए मतदान, दोपहर 1 बजे तक हुए इतने प्रतिशत मतदान

Share

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए आज यानी गुरूवार (11 मई) को दूसरे चरण चरण की वोटिंग की जा रही है। मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदान केंद्रों में मतदाता आना शुरू हो गए हैं। आज यूपी के 38 जिलों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। बता दें कि यह निकाय चुनाव का अंतिम चरण है। इसके बाद शनिवार (13 मई) को नतीजे सामने आएंगे।

1 बजे तक हुए इतने प्रतिशत मतदान

  • भदोही – 34.52 %
  • शाहजहांपुर – 27.25 %
  • पीलीभीत – 25.80 %
  • मिर्जापुर – 30.63 %
  • हमीरपुर – 38 %
  • गौतमबुद्ध – 42.44%
  • बुलंदशहर – 41.54%
  • अमेठी – 37.35%
  • अलीगढ़ – 29.03%
  • बदायूं – 35.58 %
  • बागपत – 41%
  • अम्बेडकरनगर – 38.69%
  • ऐटा – 37.73%
  • चित्रकूट – 35.83%
  • मऊ – 40.69%
  • अयोध्या – 28.41%

ये भी पढ़ें: SC के फैसले पर संजय सिंह ने जताई ख़ुशी, बोले-‘CM केजरीवाल जी के जज्बे को नमन’