Chhattisgarh

Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में भूपेश बघेल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Chhattisgarh:  बीते दिन दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुए नक्सल हमले में 10 जवान शहीद हुए। शहीद जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी है। कुछ ही देर में सीएम बस्तर के पुलिस और सुरक्षाबल के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे।

शहीद हुए जवानों की परिजनों से सीएम बघेल ने मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। जवानों को श्रद्धांजलि देने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, दंतेवाड़ा विधायक, देवती कर्मा समेत दंतेवाड़ा कलेक्टर, आईजी, एसपी से लेकर तमाम पदाधिकारी पहुंचे हैं। बुधवार को हुए नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए। और एक सिविलियन ड्राइवर की भी मौत हुई है।

नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा- CM बघेल

भूपेश बघेल ने कहा, नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई अब अंतिम चरण में है। और योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा। इस नक्सल वारदात के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन पर घटना की जानकारी ली और जवानों की शहादत पर दुख जताया। उन्होने सीएम को हरसंभव मदद का आश्वास दिया है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: तारबहर थाने में बंद अपराधी की मौत पुलिस पर उठ रहे सवाल

Related Articles

Back to top button