Chhattisgarh

Chhattisgarh: अमित शाह के कर्नाटक वाले बयान पर CM बघेल का पलटवार बोले…

Chhattisgarh:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कर्नाटक में दिए गए बयान पर  पलटवार किया है। सीएम बघेल ने कहा  कर्नाटक में जाकर अमित शाह वहां की जनता का अपमान कर रहे हैं। कर्नाटक में 40% कमीशन वाली सरकार की चर्चा है लेकिन उस पर अमित शाह मौन है। आरक्षण की बात है तो गैर भाजपा शासित राज्य में राज्यपाल बिल रोक कर रखे हैं यहां भी वैसी स्थिति है।

 सुप्रीम कोर्ट का भी निर्देश आ गया है तो उम्मीद की जानी चाहिए कि बिल पर हस्ताक्षर होगा। सीएम बघेल ने आगे कहा केंद्र सरकार को एक निर्देश देना चाहिए क्योंकि राज्यपाल की नियुक्ति वही करती है। बच्चों की परीक्षा होना है भर्तियां होनी है सब में रोक लगी हुई है। छत्तीसगढ़ की जनता के साथ क्यों बदला ले रहे हैं। भर्तियां होंगी तो सरकार को लाभ मिलेगा बीजेपी को लोग यह सोचते हैं। जबकि छत्तीसगढ़ के लोगों का हक है उनका अधिकार है तो मिलना चाहिए। छत्तीसगढ़ की जनता के साथ इस प्रकार के व्यवहार करते हैं तो वह युवा को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं।

अमित शाह ने क्या कहा था?

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, कर्नाटक का यह चुनाव प्रदेश के भविष्य को मोदी जी के हाथ में देने और कर्नाटक को एक सम्पूर्ण विकसित राज्य बनाने का चुनाव है. कर्नाटक के इस चुनाव में एक ओर भाजपा की डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी ओर कांग्रेस के रिवर्स गियर की सरकार है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Related Articles

Back to top button