Uttar Pradesh

UP: मूक बधिर बच्चे के साथ दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट, 03 गिरफ्तार

गाजियाबाद के थाना मधुनबन बापूधाम पुलिस ने तीन ऐसे लोगो को गिरफ्तार किया हैं। जिन्होंने मानवता को शर्मशार कर देने वाला काम किया था। तीनो आरोपिओ ने एक मूक बधिर नाबालिग के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी। नाबालिग परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू की और तीनो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया हैं।

थाना मधुबन बापूधाम पर मूक बधिर बालक के पिता द्वारा अपने नाबालिक पुत्र की हत्या का आरोप भारत,  शिवम, महेश पर लगाया था। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकद्म्मा दर्ज कर आरोपिओ की तलाश शुरू कर दी और बाकायदा आरोपिओ की गिरफ़्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। आरोपिओ की गिरफ़्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज से लेकर कई चीजों का सहारा लिया गया। जिसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली। पुलिस ने घटना में मृतक के कपडे, 01 जोडी चप्पल, 01 घडी, 01 हाथ मे पहनने का स्टील का कडा भी बरामद किया हैं।

पुलिस ने जब गिरफ्तारी के बाद जब आरोपिओ से पूछ ताछ की तो आरोपिओ ने बताया गया कि हम तीनो नें  शराब पी थी। जिससे हमारे मन में गलत विचार आने लगे थे। तो हमने बालक को बाहर रोड पर खडे देखा था। हम उसको बहला फुसलाकर अपने ऑटो लोडर में बैठाकर गंगनहर के किनारे नूरपुर के रास्ते के पास जंगल में ले गए। हमने वहाँ उसके साथ गलत काम किया। हम लोग नशे में थे।

बालक (मृतक) काफी बदहवास हो गया था। वह अजीब सी हरकते करने लगा। हमे लगा कि अब यह सारी बात बता देगा। तो हमने उसकी गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी। लाश छिपाने के लिए हमने उसको पास में बह रही गंगनहर में फेक दिया। हम तीनों लोग एक योजना बनाकर गंगनहर में नहाने का बहाना करके मौका पाकर झूठा शोर मचा दिया कि हमारा साथी डूब गया।

रिपोर्ट: अरूण पंचल

ये भी पढ़ें:Covid Update: 24 घंटे में आए 10,753 नए मामले, 27 लोगों की मौत

Related Articles

Back to top button