Chhattisgarh: चरित्र पर संदेह था, पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की काटी गर्दन, खुद लगाई फांसी

Share

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुदखशी कर ली। अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी और खुद भी फांसी लगा कर अपनी जान दें दी। सूचना मिलते ही पुलिस वह पहुंची और दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ये पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का बताया जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार मोहनभाटा के सतनामीपारा निवासी कोमल बघेल मजदूर था वो शराब पीने का आदी था अपनी पत्नी और बच्चो के साथ रहता था। उसे पत्नी के चरित्र पर शक था जिसके चलते दोनो के बीच झगड़े होते थे। बताया गया है कि बुधवार की शाम को शख्स शराब पीकर घर पहुंचा दोनो के बीच विवाद होने लगा। दोनों का झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि कोमल ने गुस्से में कुल्हाड़ी की गर्दन और सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिसे पत्नी की जान चली गई। चीख सुनकर घर में अन्य लोग भी आ गए। ऐसे में पति ने भी फांसी लगाकर कर खुदखुशी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: हाथियों के आतंक से दहशत में हैं लोग, वन विभाग उठा रहा ये कदम