Chhattisgarh: मिड मिल के दौरान पहली क्लास की छात्रा आग में झुलसी

छात्रा

छात्रा

Share

Chhattisgarh: मिडमिल भोजन वितरण के दौरान छात्रा गर्म दाल से भरे बर्तन में  गिरने से गंभीर रूप से झुलसी गई है। दरअसल सोमवार को प्राथमिक शाला बांसला में बच्चों को मध्यान्ह भोजन वितरित किया जा रहा था। इस दौरान बच्चों को लाईन लगाकर भोजन दिया जा रहा था। इसी बीच धक्का-मुक्की में 5 वर्षीय कक्षा पहली की छात्रा तेजेश्वरी टांडिया गर्म दाल के बर्तन में गिर गई। जिसे तत्काल भानुप्रतापपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल कांकेर रेफर किया गया है। जहाँ बच्ची का उपचार जारी है। बच्ची 30 प्रतिशत से अधिक झुलस गई है। आपको बता दें कि मध्यान भोजन बच्चों को बिठा कर परोसना होता है। जिसमें घोर लापरवाही नजर आई है। मामले में अनुविभागीय अधिकारी(रा.) का कहना है कि जिस प्रकार से घटना हुई है इससे बड़ी लापरवाही का पता चल रही है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जांच में आये तथ्यों के आधार पर विधवत कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट-धनंजय चंद

अन्य खबरें