अमृतसर में पुलिसवालें ने खुद की शादी में पिस्टल लहराकर किए कई राउंड फायर, ‘गन कल्चर’ का वीडियो वायरल

Share

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश में बढ़ रहे गन कल्चर को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठा रहे है। ऐसे में इस गन कल्चर को खत्म करने के लिए शादी व धार्मिक समारोह में हथियारों को हवा में लहराने की प्रथा पर रोक लगाई है। लेकिन उसके बाद भी लोग हथियारों को सार्वजनिक समारोह में लहराने और गोलीबारी करने से बाज नहीं आ रहे है। वहीं ऐसे ही गन कल्चर का उल्लंघन करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें अमृतसर में एक पुलिस कर्मी का अपनी ही शादी में फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर थाना मजीठा पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वायरल वीडियो के अंदर

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपित पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो पर नजर डालें तो साफ देखा जा सकता है कि गोलियां चलाने वाला थाना कत्थूनंगल में तैनात कांस्टेबल दिलजोध सिंह है। वहीं थाना मजीठा के अंतर्गत आने वाले गांव भंगाली कला में रहने वाला दिलजोध बीते दिनों अपने ही घर में अपनी शादी की डीजे पार्टी में दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा था। बता दें उसने कई राउंड फायर किए, जिसका वीडियो बना कर किसी ने सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी के लिए वायरल कर दिया है। लेकिन वीडियो वायरल होते ही दिलजोध के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।