
अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म दृश्यम 2 की वजह से सुर्खियों में है । बहुत समय बाद एक ऐसी फिल्म आई है जो कि दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है । दृश्यम देखने के बाद फैंस बेसब्री से दृश्यम 2 का इंतजार कर रहे थे ।
दृश्यम को 18 नवंबर को रिलीज किया गया । ये फिल्म अच्छी कमाई भी कर रही है । फिल्म में अजय देवगन के अलावा श्रिया सरन, अक्षय खन्ना और तब्बू भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। तमाम लोग इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
जीहां इस फिल्म को ओटीटी पर देखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। आज हम आपको बता दे कि आप दृश्यम 2 को कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। ये फिल्म अपनी रिलीज के कम से कम 6 हफ्ते बाद ओटीटी पर आएगी । इस हिसाब से अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ दिसंबर के आखिरी या जनवरी की शुरुआत में ओटीटी आ सकती है।
फिलहाल ये फिल्म थिएटर में अच्छी कमाई कर रही है ।