CM भगवंत मान ने राजकीय महाविद्यालयों में रिक्त सभी पद भरने के लिए अधिकतम आयु सीमा बढ़ाई

Share

18 नवंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे। जिसमें से सीएम मान ने राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के 645 पद भरने के साथ राजकीय महाविद्यालयों में प्राचार्यों की सीधी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से बढ़ाकर 53 वर्ष करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। वही इसी के साथ सीएम मान द्वारा उठाए गए इस कदम की लोग काफी तारीफ भी करते हुए नजर आ रहे है।

मान सरकार के अहम फैसले

वहीं पंजाब सरकार द्वारा अबतक शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम और बड़े फैसले भी लिए गए है। बता दें मान सरकार ने पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार देने के भी किए गए वादों को भी पूरा कर रही है। वही मान सरकार ने राज्य में 25 हजार सरकारी नौकरी देने के लिए भी तेजी से काम कर रही है। हालांकि ये सभी नौकरियां लोगों की डिग्री और परिणामों के हिसाब से दी जा रही है।