राज्य

योगी पुलिस की एक बार फिर खुली पोल, सिपाही ने लगाए गंभीर आरोप

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के जनपद Firozobad में सिपाही मनोज कुमार (Constable Manoj   Kumar) ने पुलिस लाइन के मैस में घटिया भोजन देने पर 10 अगस्त को हंगामा कर दिया था। बता दें कि फिरोजाबाद के जिस सिपाही ने योगी के प्रशासन और पुलिस लाइन के मेस में मिलने वाले घटिया खाने की पोल खोली थी, अब उसी सिपाही को अधिकारी और योगी आदित्यनाथ की सरकार पागल ठहराने की कोशिश में लगी हुई है। सिपाही मनोज कुमार को पागल साबित करने के प्रयास में कई तरह के तरीके अपनाये जा रहे हैं। पुलिसकर्मी ने विभाग के उच्चाधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। मनोज कुमार का कहना है कि अधिकारियों ने उसे पागल घोषित करने की कोशिश की थी और उसके बयान की कॉपी भी उसको नहीं दी गई है। इसी को देखते हुए सूबे में पुलिस की आमजनों के बीच किरकिरी होती दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें:मोदी की रेल निकालेगी जनता का तेल, जानिए पूरी सच्चाई अफवाहों से रहें दूर

क्या था सिपाही का कसूर?

मिली जानकारी के मुताबिक सिपाही कि जिस जनपद में Duty लगी थी दरअसल वहां स्थित पुलिस लाईन की मेस के खाने को खाकर वो शख्स बीमार हो गया जिसके चलते उसने इस बदहाली का विरोध रो-रो कर जताया असका  खामियाजा आपके सामने है।

Related Articles

Back to top button