Noida: सड़क पर महिला की गुंडागर्दी, ई-रिक्शा चालक को 90 सेकंड में जड़े 17 थप्पड़, Video Viral

Share

Video Viral: महिला ने हंगामा करते हुए ई-रिक्शा चालक को थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं महिला ने रिक्शा चालक से उसका मोबाइल और कुछ पैसे भी छीन लिए।

Video Viral
Share

Video Viral: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला ने ई-रिक्शा चालक की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर डाली। क्योंकि उसकी कार से एक ई-रिक्शा टच हो गया। महिला ने हंगामा करते हुए ई-रिक्शा चालक को थप्पड़ जड़ना शुरू कर दिया। महिला ने महज 90 सेकेंड में पीड़ित को 17 तमाचे जड़ दिए। महिला ने उससे पैसे और मोबाइक भी छीन लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो गया है।

घटना आज यानि शनिवार की बताई जा रही है। थाना फेस दो कोतवाली क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक गुजर रहा था। तभी उसका ई-रिक्शा वहां खड़ी एक कार से टच हो गया। गुस्साई महिला ने ई-रिक्शा चालक को रोका, फिर कमीज पकड़कर उसे कार के पास लाई और फिर ताबड़तोड़ चांटे मारती रही। बताया जा रहा है कि महिला ने 90 सेकंड के अंदर ई-रिक्शा चालक को सरेआम 17 बार थप्पड़ मारे।

इतना ही नहीं महिला ने रिक्शा चालक से उसका मोबाइल और कुछ पैसे भी छीन लिए। यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद महिला वहां से अपनी गाड़ी में बैठ कर भाग गई। हीं, पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/video/video-viral-while-putting-the-garland-the-groom-did-such-an-act-then-the-sister-in-law-slapped/