फोन को ठंडा करने के लिए आ गया बेहतरीन ऑप्शन, Mobile Cooler से बढ़ेगी फोन की लाइफ

Share

अक्सर देखा जाता है कि फोन को लंबे समय तक चलाने से फोन काफी गर्म हो जाता है या अगर हम डिवाइस को लंबे समय से चला रहे हो तो भी दिक्कत आ जाती है। कई बार तो अधिक गर्म होने से फोन ब्लास्ट तक हो जाते हैं। और फोन गर्म होने के कई बार तो आपने ऐसे मामले सुने भी होगें। वहीं कई मामलों में हैंडसेट का मदरबोर्ड खराब हो जाता है।  जिसके बाद आपको अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ जाती है। लेकिन अब आप अपने स्मार्टफोन को Mobile Cooler इस तरह के हादसों से बचा सकते हैं और अपने फोन की परफॉर्मेंस और लाइफ बढ़ा सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे?

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शनकारियों ने की घेराबंदी, गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर फरार

ई-कॉमर्स ने लॉन्च किया ये दमदार प्रोडक्ट लॉन्च

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर बेहद ही दमदार प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है। दरअसल प्लेटफॉर्म पर एक Mobile Cooler को लॉन्च किया गया है। जिससे आप अपने फोन को गर्म होने और ब्लास्ट होने से बचा सकते हैं।

Mobile Cooler के फीचर्स

यह डिवाइस एक सेमी कंडक्टर बेस्ड कूलिंग फैन के साथ आता है। Mobile Cooler के इस्तेमाल से मोबाइल फोन को इंस्टैंट कूल करने के लिए किया जाता है। इसे आपको स्मार्टफोन के रियर साइड में लगाना होगा और फिर इसके ऑन होते ही डिवाइस तेजी से ठंडा हो जाएगा। SpinBot के इस दमदार प्रोडक्ट का वजन 57 ग्राम है आप इसे एंड्रॉयड और iPhone दोनों के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। SpinBot Icedot कूलर में रियर साइड में आपको पावर बटन दी गई है। नीचे की ओर USB टाइप-सी पोर्ट मिलेगा, जिससे आप पावर सप्लाई कर सकेंगे। इसके एक टेम्परेचर सेंसर भी लगा है।

SpinBot कूलर की कीमत

इस Mobile Cooler SpinBot को Amazon पर अच्छी रेटिंग मिली है। 4.5 स्टार रेटिंग वाला ये SpinBot Icedot Mobile Cooler के बहुत काम का डिवाइस है। इसे आप 1229 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस पर 7.5 परसेंट का डिस्काउंट Kotak Bank कार्ड पर मिल रहा है। इसके अलावा आप नो-कॉस्ट EMI पर भी इस डिवाइस को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का मेदांता अस्पताल में निधन, परिवार में शोक की लह

रिपोर्ट: अंजलि

अन्य खबरें