गोवा में केजरीवाल का BJP पर हमला, बोेले- जनता को फ्री बिजली मिलने पर अमित शाह को क्यों लगती है मिर्ची?

गोवा: AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज गोवा में प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान उनके साथ गोवा के सीएम फेस Amit Palekar भी मौजूद रहे। गोवा मे अरविंद केजरीवाल केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Goa) ने कहा किसी भी पार्टी के टिकट से नेता चुनाव लड़ते है और फिर जीतने के बाद पार्टी बदल लेते हैं। ये मतदाताओं के साथ धोखा है। इसलिए हम आज एक शपत पत्र साइन कर रहे हैं जिसमें ये कहा गया है कि हम जीतने के बाद किसी दूसरी पार्टी में नहीं जाएंगे।
गोवा मे अरविंद केजरीवाल- अगर जीतने के बाद हम अपनी पार्टी बदलें तो आप हम पर कर सकते हैं FIR
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस शपथ पत्र की कॉपी जनता तक भी पहुंचाई जाएगी। इसमें ये भी लिखा होगा कि अगर जीतने के बाद हम अपनी पार्टी बदलें और काम न करें तो आप हमपर FIR कर सकते हैं।
जनता को जब फ्री बिजली मिले तो अमित शाह को मिर्ची क्यों लगती है?
गोवा मे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal in Goa) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता के पैसे से Amit Shah को फ्री बिजली मिल सकती है तो तकलीफ नहीं है। जनता के पैसे से जनता को फ्री बिजली मिले तो अमित शाह को मिर्ची क्यों लगती है?
Goa में Press Conference में Arvind Kejriwal ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि Aam Aadmi Party के MLA कट्टर ईमानदार होंगे, ना कभी बिकेंगे ना कभी किसी दूसरी पार्टी में जाएँगे।