Advertisement

UP विधानसभा में CM योगी, बोले- कोरोना कालखंड में दुनिया की बड़ी-बड़ी ताकतें पस्त होकर नतमस्तक हुईं

Share
Advertisement

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 2017 के पहले प्रदेश के अंदर किसान आत्महत्या करता था और गरीब भूख से मरता था, सरकार को लज्जा नहीं आती थी क्योंकि सरकार अपनी मस्ती में जी रही थी। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था जो पहले छठे नंबर की अर्थव्यवस्था थी हमें उसे नंबर दो की अर्थव्यवस्था बनाने में सफलता हासिल हुई है। अगर पहले की सरकारें इसी गति के साथ चलतीं तो उत्तर प्रदेश नंबर एक के साथ देश में अग्रणी भूमिका में होता।

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पिछली सरकारों ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के​ लिए सत्ता का अपराधीकरण नहीं किया होता, राजनीति का माफियाकरण नहीं किया होता, सत्ता को वंशवाद और परिवारवाद के सामने गिरवी नहीं रखा होता तो ये ही उत्तर प्रदेश नंबर एक ही अर्थव्यवस्था बनने का हकदार था।

CM योगी के संबोधन की बड़ी बातें…

हमने तो जनता को जनार्दन माना है।

हमने तो जनता को सिर-आंखों पर बैठाया है।

यह कभी हुआ की देश का प्रधानमंत्री रात 1.30 बजे सड़कों पर उतरकर के गरीब की सुविधा को देख रहा हो।

हमने जो कहा था, वह कर के भी दिखाया।

प्रदेश की जनता भी अब इस बात को मानने लग गई है कि “बहुरूपिया” समाजवाद एक ‘रेड अलर्ट’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *