कश्मीर में आतंक का खूनी खेल जारी, आतंकियों ने फिर 3 गैर कश्मीरियों को मारी गोली

फोटो: फैजान मीर
कुलगाम: रविवार को कश्मीर में आतंकियों ने लगातार दूसरे दिन गैर-कश्मीरी लोगों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने कुलगाम में बिहार के 3 लोगों को गोली मार दी। इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मृतकों की पहचान राजा ऋषि देव और जोगिंदर ऋषि देव के तौर पर हुई है। वहीं घायल की पहचान चुनचुन रिषि देव के तौर पर हुई है, फिलहाल उसे अनंतनाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि एक फ़ेक मैसेज सोशल मीडिया पर तैर रहा था कि “गैर-कश्मीरियों को लगातार निशाना बनते देख जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर सभी गैर कश्मीरियों को सेना और पुलिस के कैंपो में लाने की बात कही है”।
सोशल मीडिया पर वायरल फ़ेक मैसेज

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने रविवार को गैर-स्थानीय मजदूरों को पुलिस थानों और सेना शिविरों तक पहुंचने के आदेश को “पूरी तरह से निराधार और फर्जी आदेश” कहा है। उन्होंने कहा कि “ऐसा कोई आदेश नहीं है।
शनिवार को भी हुई दो हत्या
शनिवार को भी आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बिहार के अरविंद कुमार साह की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद शनिवार को ही पुलवामा में यूपी के सगीर अहमद नाम के शख्स की हत्या आंतकियों द्वारा कर दी गई थी। अरविंद कुमार साह बिहार के बांका जिले का रहने वाला था और रेहड़ी लगाकर पानी पुरी बेचता था, वहीं सगीर अहमद कारपेंटर का काम करता था।
POK में रची जा रही है साजिश
ख़बर है कि पाक अधिकृत कश्मीर में जम्मू-कश्मीर के कश्मीरी पंडितों और गैर-मुस्लिमों पर हमला करने की बड़ी साजिश रची जा रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकियों के बीच एक सीक्रेट मीटिंग हुई है। भारतीय खुफिया एजेंसियों को ISI और आतंकी संगठनों के बीच हुई गोपनीय बैठक से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की ख़बर है।