CM बघेल ने प्रदेश के 28 जिलों में 2 हजार 834 करोड़ रूपए लागत के 401 विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

Share

राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से लोक निर्माण विभाग के 144 करोड़ 95 लाख 45 हजार रूपए के 31 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। राजनांदगांव के कलेक्टर सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे डोगरगांव विधायक दलेश्वर साहू खूज्जी विधायक छन्नी चन्दू साहू महापौर हेमा देशमुख कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।

CM बघेल ने आज लोक निर्माण विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया  इस अवसर पर मुख्यमंत्री 144 करोड़ 95 लाख 45 हजार रूपए के 31 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया है  जिसमें से 119 करोड़ 82 लाख 13 हजार रूपए की लागत से 26 कार्यों का भूमिपूजन तथा 25 करोड़ 13 लाख 32 हजार रूपए की लागत से 5 विकास कार्यों का लोकार्पण किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,डोंगरगांव मानपूर मोहला सहित अन्य विधान सभा क्षेत्रो मे अंतर्गत  पुल पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया है इसी तरह छात्रावास और महाविद्यालय  भवन के लिए भूमि पूजन किया है । इसके अलावा मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल राजनांदगांव विधानसभा अंतर्गत 1 करोड़ 33 लाख 95 हजार रूपए की लागत से अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के अंतर्गत राजनांदगांव में फायर स्टेशन व गैरेज का लोकार्पण किया है। रिपोर्ट- विपुल कनैया