Other StatesUttar Pradeshराष्ट्रीयशिक्षा

UPPSC Recruitment 2021: कई हजार पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

यूपी। यूपी लोक सेवा आयोग यानि की (UPPSC) ने स्टाफ नर्स / सिस्टर ग्रेड -2 भर्ती के लिए कैंडिडेट से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि इसके तहत 3 हजार से अधिक पदों पर कैंडिडेट की भर्ती की जाएगी।

आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की जाएगी।

कैंडिडेट जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे UPPSC  की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर सकते है और ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्‍त 2021 तय की गई है।

वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टाफ नर्स/ सिस्टर ग्रेड -2 (पुरुष) पदों के लिए वैकेंसी की कुल संख्या 341 है जबकि महिला पदों की संख्‍या 2,671 है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जारी पदों की संख्‍या में बदलाव भी किया जा सकता है। बता दें कि इन पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों को 44,900/- से 1,42,400/- रुपये तक के वेतन पर नौकरी दी जाएगी।

ऑनलाइन परीक्षा फीस बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त है, जबकि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2021 है। इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2021 के अनुसार 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि आरक्षित उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाती है।

तो फिर जल्द करें इन पदों के लिए आवेदन।

Related Articles

Back to top button