
Ram Lalla Pran Pratishtha: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में इस खास दिन के लिए राज्य सरकारों से लेकर केंद्र सरकार ने सरकारी महकमों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। इस भव्य समारोह को लेकर देश की प्रमुख संस्थाओं ने भी कुछ बड़े फैसले लिए है ऐसे में जान लीजिए की 22 जनवरी को क्या क्या बंद रहने वाला है।
22 जनवरी को शेयर बाजार रहेंगे बंद
दरअसल, 22 जनवरी को शेयर बाजार बंद रहेंगे, वैसे तो शनिवार के दिन स्टॉक मार्केट (Stock Market) की छुट्टी रहती है, लेकिन 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यकर्म को लेकर शेयर बाजार बंद रहेंगे ऐसे में SEBI वने शनिवार को मार्केट को खुला रखा, जहां शनिवार को शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) ने जबरदस्त उछाल देखा गया।
बता दें कि 22 जनवरी को शेयर बाजार के दो स्टॉक एक्सचेंज यानी बॉबे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे।
सरकारी बैंकों का होगा हाफ डे
राम मंदिर उद्घाटन के भव्य मौके पर देश भर के सरकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के साथ साथ देश की इंश्योरेंस कंपनियों में भी आधे दिन का अवकाश रहेगा. जहां हाफ डे के बाद सभी बैंकों को खेला जाएगा। बता दें कि RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में 22 जनवरी भी (सोमवार) को आधे दिन का अवकाश रहेगा। वहीं इस दिन लोग RBI में बंद हुए 2000 के नोटों को भी नहीं बदलवा पाएंगे।
करेंसी बाजार में भी होगा आधे दिन का अवकाश
भारतीय रिजर्व बैंक ने भी 22 जनवरी को मनी मार्केट के आधे दिन खुले रहने की घोषणा की है। RBI ने अपने बयान में कहा है कि करेंसी मार्केट 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे। मनी मार्केट के खुलने का समय वैसे तो 9 बजे रहता है लेकिन सोमवार को मार्केट दोपहर ढाई बजे खुलेंगी।
कई राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई डे
उत्तर भारत समेत कई राज्यों ने 22 जनवरी के पवित्र दिन को ड्राई डे घोषित कर दिया है जहां उत्तर भारत समेत कई दर्जनों राज्यों में शराब की दुकानों पर भी ताला रहेगा। इस दिन उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, असम और छत्तीसगढ़ शामिल है।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/international/high-alert-issued-in-pakistan-fear-of-iran-haunting-islamabad/
Follow Us On Twitter– https://twitter.com/HindiKhabar