दिल्ली में जारी रहेगा Weekend Curfew, केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को LG ने नहीं दी मंजूरी

Share

देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. बाजारों को ऑड-इवन के तहत खोला जाएगा. केजरीवाल सरकार ने कोरोना के केस कम होन पर एक प्रस्ताव LG अनिल बैजल के पास भेजा था. जिसे अनिल बैजल ने मंजूरी नहीं दी. हालांकि कुछ छूट को मंजूरी मिल गई है.

50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे निजी कार्यालय

हालांकि, अभी  दिल्ली में निजी कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ के साथ फिर से खुल सकेंगे. उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार का यह प्रस्ताव मान लिया है. आपको बता दें दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर कई पाबंदियां लगाई गई थीं. इसमें वीकेंड कर्फ्यू, दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम भी शामिल था. निजी कार्यालय को पूरी तरह बंद करके WFH लागू किया गया था. दुकानों के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम का काफी विरोध भी हो रहा है.

दिल्ली में कम हुए कोरोना केस

अभी दिल्ली में कोरोना के केस कम हुए हैं. दूसरे राज्यों में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है. भारत में बीते 24 घंटों में 3,47,254 नए मामले आए. वहीं 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई. कोरोना केसों का यह नंबर कल के मुकाबले करीब 30 हजार ज्यादा है. इसके अलावा कई महीनों बाद 700 से ज्यादा मौतें हुई हैं. कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या जरूर चिंता बढ़ा रही है.

मौत के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता

राजधानी में कोरोना के केस जरूर थोड़ी राहत दे रहे हैं. बीते 24 घंटों में 12,306 केस मिले थे और 46 लोगों ने जान गंवाई थी. हालांकि दिल्ली में भी केस भले कम हुए हों लेकिन मौत का आंकड़ा टेंशन देने वाला है. राजधानी में गुरूवार को 10 जून के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं. 10 जून को 44 मरीजों की मौत हुई थी. फिलहाल दिल्ली में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 68,730 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *