 
Weather Forecast: दिल्लीवासी घर से निकलने से पहले एक बार मौसम जरूर देख हैं. हो सकता है कि घर से निकलने के बाद उन्हें आंधी-तूफान का सामना करना पड़े. वहीं एमपी, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और उत्तर कर्नाटक के लोगों को भी सावाधानी बरतने की जरूरत है लेकिन यहां कारण आंधी तूफान नहीं हीट वेव हो सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि मौसम विभाग ने चेताया है.
दिल्ली में IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, “दिल्ली में शनिवार को आंधी-तूफान की संभावना है। तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और उत्तर कर्नाटक में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. केरल, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में गर्म और आर्द्र स्थिति रहेगी.
यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार गाथा के एक ही पृष्ठ पर साथ खड़े कांग्रेस और ‘आप’- वीरेंद्र सचदेवा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
 









