Delhi NCR

तुर्कमान गेट में अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा, पुलिस पर पथराव, 10 लोग हिरासत में

Delhi Turkman Gate Violence : दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के अभियान ने हिंसक रूप ले लिया. दिल्ली नगर निगम (MCD) ने दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर रात यह कार्रवाई शुरू की थी. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई. विरोध करने वालों की भीड़ ने पुलिस और एमसीडी टीम पर पथराव कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को काबू पा लिया. पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और उपद्रवियों की पहचान का काम तेजी से जारी है. शुरूआती जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि इस घटना में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर हो रही थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसे हिंसक रूप देकर कानून व्यवस्था को चुनौती दी.

पथराव मामले में अज्ञात लोगों पर FIR

वही, दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. करीब दस लोगों को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पत्थर फेंकने वालों की पहचान की जा रही है. एफआईआर फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज है, हालांकि पुलिस ने 4 से 5 संदिग्धों की पहचान कर ली है.

पांच पुलिसकर्मी घायल

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी नितिन वलसन ने बताया कि रात को एमसीडी के कर्मचारी जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए आए थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों को कोर्ट के आदेश और अपील का अधिकार समझाया, लेकिन कुछ लोगों ने विरोध किया. करीब 25-30 लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके जवाब में पुलिस ने उन्हें पीछे हटाने के लिए बल का प्रयोग किया. इस दौरान पांच पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हुए.

पांच लोग हिरासत में

डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. तोड़फोड़ का काम एमसीडी कर रही है और जितना काम होना था, वह पूरा हो गया है और कार्रवाई अभी भी जारी है. उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से सभी घटनाओं की जांच की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Sarpanch Elections : तरनतारन और गुरदासपुर में सरपंच-पंच के चुनाव, राज्य चुनाव आयोग ने किया ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button