Video Viral: वरमाला डालते समय दूल्हे ने किया कुछ ऐसा काम, फिर साली ने जड़े थप्पड़ पे थप्पड़

Share

नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन की बजाय उसकी बहन को ही वरमाला पहना दी। इस बात से साली स्टेज पर ही दूल्हे राजा की जमकर कूटाई कर देती है।

Video Viral
Share

आज काल का समय सोशल मीडिया और इंटरनेट का है, जहाँ आपको कुछ ना कुछ देखने को मिल ही जाता है। कोई ऐसी चीज आपको देखने को मिल जाती है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुक पाती है। जिसमें नशे में धुत एक दूल्हे ने वरमाला डालते समय किया कुछ ऐसा काम, की साली ने कर दी जीजा की जमकर कूटाई।

सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा पूरी तरह नशे में धुत था। वह किसी तरह जैसे-तैसे स्टेज पर चढ़ा होगा। वही एक शख्स दूल्हे को सीधा खड़ा रखने की कोशिश कर रहा था। उसे संभाल रहा था लेकिन दूल्हे के हाथ पैर उसके काबू में नहीं थे। दूल्हा बस रस्म के लिए खड़ा था बाकी उसे किसी चीज का होश नहीं था। उसके हाथ में वरमाला पकड़ाई जाती है। फिर दुल्हन उसे माला पहनाती है और इंतजार होने लगता है कि दूल्हा भी आगे बढ़कर माला पहनाए लेकिन दूल्हा किसी और दुनिया में था।

वायरल वीडियो देखा जा सकता है कि एक दूल्हे राजा नशे में घुत होकर वरमाला के लिए स्टेज पर चढ़े हुए हैं। ऐसे में जब दूल्हे राजा को वरमाला डालने को कहा जाता है, तो वो अपनी होने वाली दुल्हन की जगह, अपनी साली साहिबा को ही डाल देते हैं। इस बात से साली गुस्से से लाल हो जाती है और स्टेज पर ही दूल्हे राजा की जमकर कूटाई कर देती है। इसके बाद उससे जयमाला उतारने के लिए कहती है, दूल्हे की इस हरकत पर दुल्हन को बिल्कुल भी यकीन नहीं होता है, दुल्हन भौचक्की रह जाती है। यह वीडियो देखने में काफी फनी लगता है।  हालांकि, इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस वीडियो को जानबूझकर बनाया गया है और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।