
Vadodara accident : गुजरात के वडोदरा में बना गंभीरा पुल अचानक ही भरभरा कर गिर गया. जिसके कारण उस पुल पर चल रही गाड़िया पुल के साथ ही नदी में गिर गई. इससे कई लोगों के आहत होनें की खबर है, साथ ही आंकड़ों में यह बताया गया है कि कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि यह पुल आणंद और पादरा जिले के बीच मौजूद महिसागर नदी पर बना था, जो आज सुबह अचानक ढह गया. बता दें कि, पुल ढहने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई. हादसे के वक्त पुल पर कई गाड़ियां मौजूद थी. जो नदी में गिर गईं. वही अब इस हादसे पर पीएम मोदी और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया है और मुआवजे की घोषणा की है.
पीएम मोदी देंगे पीड़ितों को मुआवजा
गुजरात में हुए इस हादसे के कारण जिन लोगों ने अपनी जानें गवाई है उनके प्रति पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है.साथ ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा करता हूं.

गुजरात के सीएम ने दुख व्यक्त किया
इससे पहले के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आणंद और वडोदरा जिले को जोड़ने वाले गंभीरा पुल का एक गर्डर टूट जाने की वजह से ये हादसा हुआ है. मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
गुजरात कांग्रेस ने उठाए सवाल
और अब इस हादसे पर विपक्ष ने सरकार को सवालों के घेरे में लेना शुरू कर दिया है. बता दें कि गुजरात विधानसभा से विपक्ष के नेता अमित चावड़ा ने गंभीरा पुल का वीडियो शेयर करते हुए गुजरात प्रशासन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पुल लंबे समय से खराब अवस्था में था. इसको लेकर काफी समय से शिकायतें की गईं, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बता दें कि, पुल के टूट जाने से वडोदरा से आणंद जाने वाला मार्ग बाधित हो गया है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. पुल टूट जाने की वजह से अब लोगों को आणंद जाने के लिए 40 किलोमीटर लंबी यात्रा तय करनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें : गुजरात में पुल हादसा दुखद, बीजेपी के भ्रष्टाचार की कीमत जान गंवा कर चुका रही जनता : AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप